सोमवार, 2 दिसंबर 2019

Vestige Agri82 क्या है ? जो किसानो के लिए रामबाण है।

Vestige Agri82 क्या है ? जो किसानो के लिए रामबाण है।



Vestige Agri82 आज हम जानेगे Vestige Agri82 क्या है ? और कैसे किसानो के लिए रामबाण हो सकता है ।  हम सभी जानते है हमारा देश कृषि प्रधान देश है। मतलब हमारे देश भारत मे खेती किसानी होती है ।जहा हम अनेकों प्रकार के फसल का पैदवार होता है । और अपने देश और साथ मे अपने खुद खाने के साथ -साथ अन्य देशो मे भारत मे जाता है ।

भारत मे होने वाली फसल agri 82 का काम

  • रबी फसलें : गेहूँ, जौं, चना, सरसों, मटर, बरसीम, रिजका, मसूर, आलू, तम्‍बाकू, लाही, जंई
  • जायद फसलें : कद्दू, खरबूजा, तरबूज, लौकी, तोरई, मूँग, खीरा, मीर्च, टमाटर, सूरजमूखी
  • ख‍रीफ फसलें : धान, बाजरा, मक्‍का, कपास, मूँगफली, शकरकन्‍द, उर्द, मूँग, मोठ लोबिया(चँवला), ज्‍वार, तिल, ग्‍वार, जूट, सनई, अरहर, ढैंचा, गन्‍ना, सोयाबीन,भिण्डी

आइये अब जानते है फसल उगाने मे क्या क्या लगता है ?

अगर हम अपने खेत मे कोई भी फसल लगानी है उसके पहले खेतो को जुताई-खुदाई की जाती है जिससे खेत जी मिट्टी उपजाऊ बन जाए और हम अपनी बीज बो सके और अच्छा फसल काट सके । लेकिन केवल खेत को उपजाऊ और बीज डाल के अच्छी फसल नही काट सकते ।

आइये जानते है अच्छी फसल के लिए क्या क्या जरूरी है ?

हम लगभग सभी जनते है हमारे शरीर को पोषक तत्व चाहिए ,उसी प्रकार हमारे फसल को भी पोषक तत्व की अवश्यकता होती है । जिससे हमारा फसल अच्छा होता है । फसल या पौधों के लिए आवश्यक खनिज तत्वों की संख्या 14 है
लेकिन हमको जल और कार्बनडाई ऑक्साइड से हमे तीन प्रकार के तत्व और मिल जाते है जिसे हम कार्बन, हाइड्रोजन तथा आक्सीजन को जोड़ ले तो कुल तत्वो की संख्या 17 हो जाता है ,जो हमारे फसल या पौधो के लिए जरूरी है ।
जो कुछ इस प्रकार है नाइट्रोजन ,फास्फोरस, पोटाश और सल्फर, शेष तत्व, मात्रा की दृष्टि से सूक्ष्म तत्वों की श्रेणी में आते हैं| जो कुछ ऐसे होते है (सोडियम, कोबाल्ट, आयोडीन, स्ट्रांटियम, फ्लोरीन, वैनेडियम और ब्रोमाइड ) जिनका फसलों के कम लेकिन जरूरी होते है ।

इन सभी तत्वो की पूर्ति किससे  होती है ?

आइये जानते है जो भी तत्व हमारे फसल या पौधो के लिए जरूरी है हम लोग कुछ इस प्रकार से पूरा करते है ।
  • जैविक खादे/कार्बनिक खादें
  • रासायनिक खादें
लेकिन हम अपने खेतो मे जैविक की उपलब्धता या हमको ऐसे खाद का उपयोग करने मे समय लगता है या और भी कई प्रकार की समस्या है जिससे हम जैविक का उपयोग नही कर पाते । लेकिन ये ही खाद हमारे खेतो और फसलों के लिए फायेदेमंद है । और हमारे ख़तो मे उपजाउता बनी रहती है ।
लेकिन हम लोग अक्सर रसायनिक खादों का उपयोग अपने फसल को अच्छा करने के लिए करते है । फसल तो अच्छा तो हो ई जाता है । लेकिन जिस मिट्टी मे हम बार बार फसल या पौधा लगाते है उसका ख्याल बिलकुल नही के बराबर करते है । जिससे हमारा जमीन हार्ड या कहे तो उपजाउता खत्म हो जाती है ।



जब हम अपने खेतो मे ज्यादा रसायनिक खाद का उपयोग करते है तो केवल हमारे खेत की उपजाउता नही जाती साथ मे किसान मित्र किट (जैसे -केचुवा इत्यादि )जो होते वो भी मर जाते है । ऐसे किट होने से हमारे खेत मे उपजाऊता बनी रहती है ।

अपने फसल को अच्छा कैसे करे साथ मे रसायनिक खाद को कम करके Vestige Agri82 का use कैसे करे ।

क्या आप जानते है जो आप रासायनिक खाद अपने खेतो मे डालते है तो उसका लाभ पौधा या फसल पूरा उठाता है । तो इसका जबाब है नही । और जो इसी प्रकार बाकी के रसायनिक खाद हमारे जमीन मे दबे चले जाते है । और हमारे जमीन हार्ड हो जाते है ।
लेकिन हम आज ऐसे Product के बारे मे जानकारी देने वाले है जिससे आपके रसायनिक खाद के मात्र को कम करने के साथ उसका लाभ फसल को पूरा मिलेगा । जिस Product का नाम है Agri 82 (एग्री82)।

तो आइये जानते है Vestige Agri 82 का क्या काम है ,और किस किस फसल मे दे सकते है ?

Agri 82 एक अत्यधिक गाढ़ा नानायोनिक तथा 82 प्रतिशत सक्रिय सामग्री के साथ सहायक लिकविड है। इसका उपयोग करके हम अपने दिये रसायनिक खादों को पूरा पूरा लाभ ले सकते है । यह एक प्रकार का प्रसारक ,ऐक्टिवेटर है । इसका उपयोग हम खाद के साथ -साथ कीटनाश के साथ भी कर सकते है ।
कीटनाश के साथ उपयोग करने से इसका लाभ यह होगा की ये आपके कीटनाश को पानी के साथ अच्छे तरीके से मिक्स हो जाएगा । और साथ मे जहा भी स्प्रे करगे वह पूरे सरफेस पर फैल जाएगा । जिससे यह होगा की पत्ते के किसी भी कोने,नीचे -उपर होगा हर जगह से वो किट पर असर होगा ।
इतना ही नही पौधो पर स्प्रे किए हुये कीटनाश  के बुदो को नीचे ने से रोकता है । जिससे कीटनाश का उपयोग पूरा पूरा हो सके । इसका उपयोग किसी भी प्रकार के फसल मे कर सकते है ।
इसका उपयोग आप खाद मे मिला के कर सकते है । और सभी कीटनाश,पाउडर फार्म मे मिले फफूंदी नाशक के साथ मिला कर सकते है । ये आपके फसल की ग्रोथ के साथ उपज मे भी बढ़ोतरी होगी । फसल हरा -भरा रहेगा ।
हम सभी जानते है पौधा सूर्य की रोशनी मे अपना भोजन बनाता है । लेकिन इसके भोजन बनाने मे पौधो की पतिया का अहम योगदान रहता । अगर पौधा हरा भरा नही है तो वो अच्छा से भोजन नही बना सकता । इसलिए जरूरी है की पौधा हमेशा हरा -भरा रहे ।
इसका उपयोग हम सिचाई मे भी कर सकते है । सिचाई मे इसका उपयोग करने से पानी की बचत होती है साथ मे नमी लंबी बनी रही है। ये पानी को जमीन के अंदर तक ले जाता है । जिससे नमी लंबी बनी रहती है । जिससे जल्दी -जल्दी पानी चलाने के आवश्यकता नही होती है ।
इसका सिचाई मे उपयोग करने के लिए agri 82 को डीप के माध्यम से पूरे खेत मे फैला सकते है । जैसे जहा पानी का बाहरी मुह खुला होता वहा हम बूद-बूद करके के पूरे खेत तक पाहुचा सकते है । यह एक किसानो के लिए रामबाण है । agri 82 बिलकुल पर्यावरण अनुकूल है ।
Vestige Agri 82 का उपयोग इन सभी फसलों मे कर सकते है जैस –
रबी फसलें : गेहूँ, जौं, चना, सरसों, मटर, बरसीम, रिजका, मसूर, आलू, तम्‍बाकू, लाही, जंई
जायद फसलें : कद्दू, खरबूजा, तरबूज, लौकी, तोरई, मूँग, खीरा, मीर्च, टमाटर, सूरजमूखी
ख‍रीफ फसलें : धान, बाजरा, मक्‍का, कपास, मूँगफली, शकरकन्‍द, उर्द, मूँग, मोठ लोबिया(चँवला), ज्‍वार, तिल, ग्‍वार, जूट, सनई, अरहर, ढैंचा, गन्‍ना, सोयाबीन,भिण्डी

Vestige Agri82 किसमे कितना उपयोग करना है । आइये जानते है

  • फंगीसाइड ,इनसेक्टीसाइड ,पत्ते उर्वरक इत्यादि  के साथ 15 liter पानी मे 5 ml । या (15 ml भी कर सकते है )
  • पेस्टिसाइड (कीटनाशक ) 15 liter पानी मे 15 ml या उर्वरक की मात्रा का उपयोग उसके लेबल के अनुशार करे ।
  • हर्बीसाइड (खरपतवार नाशक )के साथ 15 liter पानी मे 20 से 30 ml कर सकते है ।
  • सिचाई मे प्रति एकड़ 80 लिटर पनि मे 160 ml से 200 ml तक कर सकते है । साथ मे अगर आप पानी चलाते समय डिप के द्वरा देना चाहते है तो 400 ml से 500 ml एक एकड़ मे दे सकते है ।
Vestige Agri82 की  उपलब्धता 3 प्रकार की फाइल मे है-
  1. 100 ml
  2. 500 ml
  3. 5 Liter (5000 ml )
ये प्रॉडक्ट Vestige Direct selling Compay के पास से ही मिलेगा । Becaue of only sell Vestige Distributor अगर आप इस Product का उपयोग करना चाहते है या इसका ट्राइल अपने खेतो मे करना चाहते है तो आप हमे Contact कर सकते है । 
(📞 +91 969492 5595 )।

Disclemar : इस पोस्ट मे जिस Product की बात कही गयी है वो कोई विज्ञापन नही है । और ना ही इसका पैसा मिला है । मै इस Compay मे डिस्ट्रीबूटोर होने के नाते इसके खूबी के बारे मे बता रहे जिसका लाभ हमारे देश के किसान उठा सके । यह Product vestige के किसी भी Distributor से लिया जा सकता है ।

Mukesh Khunga 
📞+91 9694925595



आप भी Distributor बनाना चाहते है तो contact करे Abobe Gieven Number  ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें